नई दिल्ली, मई 1 -- OPPO ने हाल ही में भारत में K13 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और अब इसी सीरीज के दो नए मॉडल जल्द के जल्द आने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी OPPO K13x और OPPO K13 Turbo नाम से दो नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिनमें से K13 Turbo को लेकर खास जानकारी लीक हो चुकी है। इस फोन की हैंड्स-ऑन इमेज और फीचर्स सामने आ गए हैं, जिसमें इसके डिजाइन और कुछ खास फीचर्स की जानकारी मिलती है। गेमिंग के लिए तैयार किया गया है OPPO K13 Turbo को लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, OPPO K13 Turbo एक गेमिंग फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा। फोन के रियर पैनल पर दो पिल-शेप मॉड्यूल्स दिखाई दे रहे हैं, जिनमें कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश यूनिट मौजूद है। खास बात यह है कि इनमें से एक मॉड्यूल में एक छोटा रिंग दिख रहा है, जो एक्टिव कूलिंग फैन के लिए ...