नई दिल्ली, मई 7 -- iQOO अपने अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Neo 10 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन की पहली झलक पेश कर दी है, जिसमें इसके दो कलर वेरिएंट्स - Inferno Red और Titanium Chrome दिखाई गए हैं। कंपनी इन कलर ऑप्शन्स के साथ एक स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन पेश करने जा रही है। iQOO Neo 10 को लेकर कंपनी ने न केवल इसके कुछ आधिकारिक डिज़ाइन टीज़र साझा किए हैं, बल्कि Sneak Peek इवेंट्स की भी घोषणा की है, जो लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस को एक्सपीरियंस करने का शानदार मौका देंगे। iQOO Neo 10 के कलर ऑप्शन और डिज़ाइन iQOO Neo 10 का Inferno Red वेरिएंट डुअल-टोन फिनिश के साथ आता है, जो इसे एक शानदार और आकर्षक लुक देता है। वहीं Titanium Chrome वर्जन में एक सिंपल और क्लासी अपील है। दोनों मॉडल्स में स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.