नई दिल्ली, जुलाई 19 -- ओप्पो अपना पावरफुल बैटरी वाला फोन लॉन्च करने के लिए एकदम तैयार है। हम बात कर रहे हैं Oppo K13 Turbo की। इस फोन का चीन में 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब ब्रांड परफॉर्मेंस-फोकस्ड स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हाल ही में, स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिप से लैस ओप्पो K13 टर्बो प्रो को गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। अब, स्टैंडर्ड K13 टर्बो को भी गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे इसके चिपसेट, रैम और एंड्रॉयड वर्जन का खुलासा हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि फोन में 80W चार्जिंग के साथ 7000mAh बैटरी मिलेगी।गीकबेंच लिस्टिंग से सामने आई डिटेल ओप्पो K13 टर्बो को गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 3.25 गीगाहर्ट्ज डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट, 12GB रैम और एंड्रॉयड 15 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि...