नई दिल्ली, जून 26 -- IndiGo airline share: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज ने शेयर को खरीदने की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज के शेयर परफॉर्मेंस और टारगेट प्राइस के बारे में तय किया है।ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए टारगेट 7,256 प्रति शेयर तय किया है। यह प्राइस बुधवार की क्लोजिंग से लगभग 30% की संभावित बढ़त के संकेत को दिखाता है। वर्तमान में शेयर की कीमत 5700 रुपये के स्तर पर है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो क्रमश: 5,731.80 रुपये और 3,778.50 रुपये है।ब्रोकरेज ने क्या कहा ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि इंडिगो की मुख्य ताकत बिना तामझाम वाला व्यवसाय मॉडल,...