गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम शहर के 7,000 निराश्रित कुत्तों को सार्वजनिक महत्व के स्थानों से हटाकर सुरक्षित शेल्टर होम में रखने की बड़ी योजना पर काम कर रहा है। निगम ने शेल्टर निर्माण और संचालन का विस्तृत बजट तैयार कर शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव के अनुसार, डॉग शेल्टर बनाने के लिए 15.75 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी और डॉग केनेल निर्माण पर लगभग 29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शेल्टरों के संचालन और रखरखाव पर हर साल 16,92,45,000 रुपये का खर्च आएगा। खाने पर प्रतिदिन 3.50 लाख का खर्च 50 रुपये प्रति निराश्रित कुत्ता प्रतिदिन का भोजन तय किया जाए तो यह लागत 3.50 लाख रुपये प्रतिदिन और 12.77 करोड़ रुपये सालाना पड़ती है। प्रति निराश्रित कुत्ता 5 रुपये प्रतिदिन दवा खर्च माना जाए तो 01 करोड़ 27 लाख 75 रुपये सालाना खर्च आएगा। इसी त...