गौरीगंज, दिसम्बर 30 -- अमेठी। संवाददाता गौरीगंज में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित क्रिकेट ट्रायल के अंतिम दिन खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। तीन दिवसीय इस ट्रायल में जनपद अमेठी सहित आसपास के अन्य जनपदों से आए 700 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया। सुबह से ही मैदान पर खिलाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और हर खिलाड़ी चयन की उम्मीद में पूरे जोश के साथ मैदान में उतरा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस ट्रायल में दो नेट्स लगाए गए थे, जहां पूर्व रणजी खिलाड़ी उबेद कमाल और विश्वजीत की निगरानी में खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया। ट्रायल के दौरान तेज गेंदबाजों, स्पिन गेंदबाजों, बल्लेबाजों और विकेटकीपरों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने गति और लाइन-लेंथ से प्रभावित किया, वहीं बल्लेब...