कानपुर, दिसम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। बृजेंद्र स्वरूप पार्क से लापता हुआ आठ वर्षीय दिव्यांग बालक चार दिन तक शहर की सड़कों पर भटकता रहा। कर्नलगंज पुलिस आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे 700 सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से बालक सकुशल बरामद किया। मध्य प्रदेश के जिला मुरैना निवासी मजदूर मुकेश बीते 20 दिन से कर्नलगंज स्थित मंगल भवन शटर कंपनी में मजदूरी कर रहे है। वह बृजेंद्र स्वरूप पार्क के सामने झुग्गी बनाकर रह रहे है। बीते छह दिसंबर को उनका आठ वर्षीय बेटी आदित्य लापता हो गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश शुरू की। कर्नलगंज थाना प्रभारी विनीत चौधरी ने बताया कि बालक बृजेंद्र स्वरूप पार्क से भटकते हुए कैंट पहुंच गया था। इस दौरान बालक ने चार दिन तक सड़कों पर अपनी रात गुजारी। पुलिस टीम ने 700 सीसी कैमरों की फुट...