नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- साल 2021 में बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादी का साक्षी बना सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट देखने में बेहद खूबसूरत है। यह वही जगह है, जहां विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सात फेरे लेकर उम्र भर एक दूसरे का साथ निभाने के वादे किए थे। अगर आप सोच रहे हैं कि यह राजस्थानी किला सिर्फ विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की वेडिंग की वजह से फेमस है तो आपको बता दें, आप गलती पर है। आज लग्जरी वेलनेस रिसॉर्ट में बदल चुके 700 साल पुराने इस किले का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। इतना ही नहीं लग्जरी और नेचर का परफेक्ट ब्लेंड लिए हुए यह किला टूरिस्ट के बीच टॉप अट्रैक्शन बना रहता है। यह किला जयपुर से सिर्फ 3 घंटे और रणथंभौर नेशनल पार्क से 30 मिनट की ड्राइव पर है। यहां घूमने के लिए ढेर सारी चीजें हैं। आइए जानते हैं यहां आने वाले यात्रियों को इस किले की क्या...