जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला। शिक्षकों ने कहा कि जिले में 700 शिक्षकों का वेतन रोका गया है। जबकि वित्त विभाग के पत्र में इस तरह का किसी भी प्रकार का वेतन काटने या रोकने संबंधी प्रक्रिया का उल्लेख नहीं है। वित्त विभाग के पत्रानुसार शिक्षकों का वेतन पूर्व से ही अनुमान्य है एवं मिलते आ रहा है। किसी भी प्रकार से वित्त विभागीय पत्र वर्तमान में शिक्षकों को देय वेतन का अतिक्रमण नहीं करता है।जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा डीडीओ को आदेश देने के बावजूद 11 प्रखंडो के 700 शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन बेवजह लंबित रखा गया हैं ।उनके द्वारा कहा जा रहा है कि जब तक सेवा पुस्तिका शिक्षकों का जमा नहीं होगा तब तक वेतन स्थगित रहेगा। इस संदर्भ में कहना है क...