वरीय संवाददाता, मई 13 -- पटना एयरपोर्ट पर पाइप में शनिवार की रात मिले महिला के शव की पहचान 48 घंटे बाद भी नहीं हो सकी है। जिससे अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि महिला कौन थी और उसकी मौत कैसे हुई? उधर पुलिस ने सोमवार को एयरपोर्ट पर काम कर रही 80 महिला मजदूरों से अलग-अलग दोबारा पूछताछ की। वहीं, पुलिस ने मजदूरों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। रजिस्टर में छेड़छाड़ की आशंका के बाद उन्हें जब्त किया गया। पुलिस का मानना है कि संभवतत: मृत महिला मजदूर है। कुछ लोग उसे पहचानते भी होंगे। लेकिन एजेंसियों के दबाव में कर्मी सच्चाई बचाने से कतरा रहे हैं। लिहाजा पुलिस अब तकनीकी जांच का सहारा ले रही है। एयरपोर्ट के प्रवेश और निकास पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आन...