पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के पांकी रोड में जीएलए कॉलेज परिसर के पूर्व में वार्ड-4 के रोड नंबर-2 की हालत काफी खराब है। यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। संबंधित निवासियों की शिकायत है कि नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के कारण करीब 700 मीटर लंबी यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। उपेंद्र तिवारी के घर से अमित पांडेय के घर तक की इस सड़क की स्थिति पहले से ही खराब थी, नगर निगम की ओर से पाइप बिछाने के लिए की गई खुदाई के कारण स्थिति और भी अधिक बदतर हो गई है। सड़क कीचड़ और गड्ढों से भर गई है। मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि लोग किसी तरह से थोड़ा-थोड़ा मोरम डालकर रास्ता बना रहे थे, लेकिन अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि घरों से बाहर निकलने और पैदल चलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने बता...