गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड) फेज-3 योजना के तहत गोरखपुर नगर निगम से स्वीकृत 97.61 करोड़ रुपये की तीन सड़कों के निर्माण के लिए शासनादेश का नगर निगम को इंतजार है। वहीं, इसी योजना में दो सड़कों की 70.82 करोड़ रुपये की सप्लीमेंट्री कार्य योजना तैयार कर शासन से स्वीकृति मांगी है। वार्ड संख्या 50 राप्तीनगर में 470 मीटर लम्बी सड़क परियोजना में प्रस्तावित है। इसे स्मार्ट बनाने में 15 करोड़ 27 लाख 92 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा टीडीएम तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे तक और ट्रांसपोर्टनगर रैन बसेरा से वेंडिंग जोन रोड होते हुए एनएच 28 तक जाने वाली 1800 मीटर लम्बी सड़क भी योजना शामिल है। इस सड़क का 15 से 18 मीटर चौड़ी (आरओडब्ल्यू) है। इसके निर्माण...