मैनपुरी, मई 31 -- मैनपुरी। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने ग्राम्य विकास विभाग के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण कार्यशाला में कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं ने महिलाओं की हालत बदली है। महिलाएं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों के जरिए आत्मनिर्भर बन रही हैं। पहले चौखट के पार बहू आती थी तो सवाल होते थे लेकिन अब सास-बहू मिलकर परिवार की आजीविका के लिए काम कर रही हैं। महिलाएं अब किसी से कम नहीं हैं। कार्यक्रम में सीडीओ नेहा बंधु ने कहा कि आधी आबादी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। महिलाएं समूहों के बजट का सदुपयोग करें। मिलकर काम करेंगी तो सफलता मिलेगी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने भी विचार रखे। पीडी डीआरडीए सतेंद्र कुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम शौकत अली ने महिलाओं को प्रशिक्षण, सरकार की वित्तीय सहायता के संबंध मे...