दरभंगा, अगस्त 5 -- बिरौल। प्रखंड के देवकली धाम स्थित द्रवेशवर स्थान महादेव मंदिर में अंतिम सोमवारी को रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धालुओं का सैलाब जलाभिषेक करने उमड़ पड़ा। मुख्य पुजारी श्रीराम गिरी के अनुसार लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। इस दौरान शिवभक्तों की लंबी लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालुओं के जयघोष से मंदिर और आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। ओम नम: शिवाय, जय बाबा द्रवेशवर नाथ व बोल बम की गूंज अलसुबह से ही महादेव मंदिर में होने लगी थी। खराब मौसम के बावजूद रविवार की देर रात से ही दूर-दराज के शिवभक्त पहुंच चुके थे। इस भीड़ के बीच बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी ने भी पहुंचकर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। विधायक ने कहा कि देवेश्वर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की सरकार से मांग की जा रही है। इधर, सुपौल बाजार के मं...