पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हैदरनगर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के सामने एक नवंबर के सुबह में नीरज चंद्रवंशी को पीठ में गोली मारकर जख्मी करने के आरोपी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी आकाश कुमार सिंह उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन तथा पहने गए कपड़ा एवं जूता बरामद किया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि एक नवंबर की सुबह में हैदरनगर के हाई स्कूल के सामने नीरज चंद्रवंशी को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था। नीरज ने गांव के ही कुछ लोगों की विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। इस क्रम में जानकारी मिली कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी ग...