औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- जिलेभर के मजदूरों के खाते में प्रोत्साहन राशि पहुंचते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। बुधवार को जब राशि का भुगतान शुरू हुआ तो लाभुक प्रसन्न हो गए। मोबाइल फोन पर मैसेज आने लगा और जब जानकारी हुई कि राशि का भुगतान हो रहा है तो महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। गुरुवार को मदनपुर प्रखंड की लाभुक मनदीप रिकियासन की पत्नी कलावती देवी, स्थानीय महिला सरोजनी देवी, सावित्री देवी, सरिता देवी, गीता देवी ने बताया कि वस्त्र सहायता के रूप में पांच हजार रुपए प्रति श्रमिक का भुगतान हुआ है। इससे उन्हें काफी सहूलियत होगी। महिलाओं ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भरोसा नहीं था कि उन्हें कोई अतिरिक्त सहायता राशि मिलेगी। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जिन श्रमिकों का निबंधन एक साल पूर्व हुआ था और वह योग्य श्रमिक हैं तो उन्हें वस...