मैनपुरी, सितम्बर 17 -- निजीकरण का विरोध कर रहे बिजली कर्मचारियों के विरोध का असर तो नहीं हुआ है लेकिन सरकार ने बिजली के निजीकरण की तरफ तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। इसी के तहत पोस्टपेड बिजली मीटर को प्रीपेड में तब्दील करने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। मैनपुरी में तीन लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से 70 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के मीटर प्रीपेड कर दिए गए हैं। इन स्मार्ट मीटरों के जरिए जितनी बिजली खर्च करेंगे उतनी ही बिजली बिल का रीचार्ज करना होगा। इस संबंध में विभाग की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की ओर से स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पोस्टपेड से प्रीपेड मीटर तब्दील किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर पूर्व में जमा सिक्योरिटी धनराशि 700 रुपये है। यदि प...