सासाराम, अक्टूबर 6 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सोमवार को जिले में 70 हजार दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपए के हिसाब से लगभग 70 करोड़ रुपये भेजे गए। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 21 लाख लाभार्थियों के खाते में 2100 करोड़ रुपए की राशि अंतरण किया। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मौजूद थे। सासाराम स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभागी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...