छपरा, मार्च 8 -- दाउदपुर(मांझी)। मुबारकपुर पंचायत के उप मुखिया कमलेश यादव का शव महज 70 हजार रुपये बकाया रहने के कारण अस्पताल प्रबंधन परिजनों को नहीं दे रहा था। मृतक के पिता शिव नारायण यादव ने बताया कि पिछले पांच दिनों में वे अपने रिश्तेदारों से आर्थिक सहयोग लेकर चार लाख रुपये खर्च चुके थे। स्थानीय विधायक श्रीकांत यादव ने भी उन्हें आर्थिक सहयोग किया है लेकिन 70 हजार रुपये की व्यवस्था नहीं कर पाने के कारण अस्पताल प्रबंधन सुबह के दस बजे से उनके बेटे का शव रोक कर रखा । साथ गए लोगों की आरजू मिन्नत का भी उनपर कोई असर नही हो रहा था। करीब आठ घंटे बाद बकाया पैसा जमा होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शव सुपुर्द किया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों पर अपने स्वजन की मौत के साथ- साथ आर्थिक संकट का दुख और ज्यादा सता रहा है। मृतक के...