मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नाजिरपुर के व्यक्ति का 70 हजार रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर एक ई-रिक्शा चालक चंपत हो गया। पीड़ित ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नाजिरपुर निवासी अभिषेक कुमार ने पुलिस को बताया कि घर में निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को वह इस्लामपुर रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से करीब 70 हजार रुपये का सामान लिया। सामान ज्यादा होने के कारण उसने 200 रुपये में एक ई-रिक्शा रिजर्व किया। उस पर सारा सामान लोड कर घर का पता दे दिया और चालक का मोबाइल नंबर ले लिया। वह बाइक से घर चला गया। देर होने पर जब ई-रिक्शा नहीं पहुंचा तो दिए नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला। काफी खोजबीन के बाद भी चालक का कुछ पता नहीं चला। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्द...