बहराइच, मई 13 -- बिजली कटौती से नहीं मिली राहत, उपभोक्ता परेशान बिजली कटौती से तेजवापुर में भारी संकट तेजवापुर, संवाददाता । भीषण गर्मी होते ही बिजली कटौती का खेल शुरू हो गया है। सोमवार को छुटपुट फॉल्ट व ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को दिनभर व रातभर परेशानी का सामना करना पड़ा। रोजाना हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में काफी रोष है। क्षेत्र के लगभग 70 हजार से अधिक आबादी के लोग विद्युत उपकेंद्र तेजवापुर से काफी परेशान हैं। इसे लेकर लोगों ने हंगामा किया है। तेजवापुर विद्युत उपकेंद्र में सुबह से ही बिजली कटौती का खेल शुरू हो जाता है इससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। तेजवापुर उपकेंद्र में लगभग 70 हजार की आबादी के उपभोक्ता परेशान हैं। सोमवार को दिन में पांच घंटे व शाम को छह घंटे की बिजली कटौती रही है। क्षेत्र में ...