हाथरस, मई 6 -- 70 हजार बच्चों का सत्यापन कराकर शासन को भेजा गया। जल्द ही शासन की ओर से आनलाइन भेजा जाएगा पैसा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को जल्द ही डीबीटी के जरिए पैसा सरकार की ओर से भेजा जाएगा। इसके लिए 70 हजार छात्रों के अभिभावकों का डाटा शासन को भेज दिया गया है। जनपद में 1236 प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल संचालित है। सरकार की ओर से डीबीटी के माध्यम से यूनिफार्म आदि के लिए पैसे दिए जाते है। जिससे कि अभिभावक अपने बच्चों की यूनिफार्म आदि खरीद सके। वर्ष 2025-26 सत्र में अप्रैल से ही छात्रों के अभिभावकों के खातों आदि मांगे गए। जिनका सत्यापन विभागीय अधिकारियों के स्तर से कराया गया। सत्यापन हो जाने के बाद अभिभावकों की सूचना शासन को भेजी जा चुकी है। करीब 90 हजार छात्...