पीटीआई, फरवरी 6 -- दिल्ली में विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म हो गई है। अब वोटों की गिनती के बाद रिजल्ट आना बाकी है। इसके साथ ही ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता बनकर सामने आई है। इसके लिए 70 स्ट्रॉन्ग रूम बनाकर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत रखा गया है। आइए जानते हैं कि कि कैसे इन मशीनों को सुरक्षित रखा जाएगा। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी आर. एलिस वाज़ ने बताया कि हर एक विधानसभा के लिए एक स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। इसे भारत के चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के तहत कड़ी सुरक्षा उपायों के साथ सुरक्षित किया जा रहा है।इन स्ट्रॉन्ग रूम्स को तीन सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। सबसे अंदर की कमान केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (CAPF) द्वारा संभाली जाएगी। राज्य सशस्त्र पुलिस द्वारा बाहरी घेरे को सुरक्षा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अधिकार...