मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 70 स्कूलों के हेडमास्टर के वेतन से पांच फीसदी कटौती होगी। सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर इन स्कूलों ने बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति की रिपोर्ट नहीं दी है। डीपीओ लेखा योजना ने चिह्नित स्कूलों के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही इन सभी स्कूल के प्राचार्य के अगस्त महीने के वेतन से पांच फीसदी कटौती का आदेश दिया गया है। डीपीओ ने कहा कि सभी छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल आदि योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से बच्चों को दिया जाना है। इसके लिए सभी बच्चों का 75 फीसदी उपस्थिति से संबंधित ब्योरा मांगा गया था। दर्जनों स्कूल ऐसे हैं, जो 250 से 400 तक बच्चे हैं, मगर अब तक एक भी बच्चे की 75 फीसदी उपस्थिति की रिपोर्ट नहीं दी गई है। इन सभी से कारण के साथ जवाब मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस...