मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- आंधी और बारिश के कारण शुक्रवार की रात्रि में शहर और देहात क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रही है। करीब 70 से अधिक बिजलीघर रात्रि में ब्रेकडाउन, फाल्ट आदि के कारण बंद रहे है। मखियाली, रुड़की रोड, भोपा रोड, बधाईकलां, नरा, जानसठ रोड, बडकली, रोहाना, मेरठ रोड आदि स्थानों पर बिजली की लाइन के ऊपर पेड और पेडों की डालिया टूटकर गिरी है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर 12 से अधिक बिजली के पोल टूटकर गिरे है। इस दौरान पावर कारपोरेशन को करीब दो से तीन लाख का नुकसान हुआ है। शुक्रवार की रात्रि में अचानक मौसम खराब हो गया। धूल भरी आंधी के साथ बारिश ने पूरे जनपद की बिजली सप्लाई को खराब कर दिया। विभिन्न स्थानों पर हाईटेंशन लाइनों पर पेड़ों की डालियां टूटकर गिरने से फाल्ट, बे्रकडाउन आदि हो गया। रात्रि में शहर और देहात क्षेत्र की सप्लाई गाय...