बरेली, मार्च 2 -- विद्युत संविदा मजदूर संगठन की ओर से शाहदाना विद्युत उपकेंद्र पर को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर से पहले एक सभा की गई। इसकी अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय महामंत्री सुनील गोस्वामी ने की। जिलाध्यक्ष जहीर खान, अजय नारायण शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन कर मुद्दों व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके बाद सभी ने मुख्य अतिथि डॉ. पुष्पेंद्र कुमार का स्वागत किया। नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में संविदा कर्मचारियों व उनके परिजनों समेत 70 से अधिक का परीक्षण करने के बाद औषधि वितरण किया गया। इस दौरान पांच लोगों के मोतियाबंद निकलने पर उनके ऑपरेशन की औपचारिकताएं भी पुरी की गई। इनका जल्द ही नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...