गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- सोहना,संवाददाता। सोहना स्थित नागरिक अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल परिसर में होने वाले नए भवन निर्माण की जद में आ रहे 70 साल पुराने 20 हरे-भरे पेड़ों को कटने से बचाने की कवायद शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से निर्माण स्थल को बदलने के लिए अधिकारियों से मांग की है। 50 फीट से ऊंचे पेड़ काटने से बचाए जाएंगे नागरिक अस्पताल में 100 बेड की योजना के तहत Rs.57 करोड़ की लागत से पांच मंजिला नया भवन बनाया जाना है। इस नए भवन के निर्माण की लगभग 95 फीसदी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि, निर्माण के लिए निर्धारित स्थल पर 70 साल पुराने, 50 फीट से भी अधिक ऊंचाई वाले 20 पेड़ खड़े हैं, जिनमें बरगद , नीम और अन्य प्रजातियों के वृक्ष शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि इन पुराने और हरे-भरे पेड़ों को का...