शामली, अक्टूबर 31 -- यूपी के शामली में कस्बा ऊन के खेड़ाभाऊ मार्ग पर पेस्टीसाइड विक्रेता युवा कारोबारी मनीष की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक 70 साल के बुर्जुग राजवीर का 28 साल के कारोबारी मनीष से समलैंगिक संबंध था। इसी बीच बुजुर्ग का समलैंगिक संबंध एक अन्य युवक से होने से मनीष नाराज था। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक मनीष ने इसका खुलासा करने की धमकी दी थी। समलैंगिंक संबंध उजागर होने और बदनामी से बचने के लिए ही बुजुर्ग ने मनीष की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। झिंझाना थानाक्षेत्र के कस्बा ऊन के खेड़ाभाऊ मार्ग पर गुरुवार दोपहर खेड़ाभाऊ निवासी पेस्टीसाइड विक्रेता मनीष की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने एक आरोपी 70 वर्षीय राजबीर को हिरासत में लिया था, जबकि अन्य फरार हो गए थे। हिरासत के बाद भी राजबी...