बलिया, नवम्बर 26 -- बैरिया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या अस्पतालों में भटकने की जरूरत नहीं है। बुजुर्गों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाजरी जारी कर पंचायत भवन पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाये जाने की जानकारी दी गई है। गांव के पंचायत भवन पर लगने वाले शिविर में पंचायत सहायक, आशा बहू, एएनएम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मदद से बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनेगा। मुरलीछपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. देवनीति सिंह ने बताया कि पंचायत भवन पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एएनएम, आशा कार्यकर्ता, संगिनी और पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेग...