वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 24 -- यूपी के अलीगढ़ में जवां क्षेत्र में 12 साल पहले 70 साल की वृद्धा से दुष्कर्म व विरोध करने पर मारपीट करके दांत तोड़ने के मामले में एडीजे पीके जयंत की अदालत ने दो लोगों को 10-10 साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही छह-छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एडीजीसी प्रमेंद्र जैन ने बताया कि क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाका निवासी व्यक्ति ने जवां थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि एक दिसंबर 2014 को दोपहर डेढ़ बजे उनकी 70 साल की मां जवां क्षेत्र के गांव में घास काटने के लिए जंगल में गई थीं। वहां गांव के बुद्ध प्रकाश पुत्र रोहताश, पिपा उर्फ दीपक पुत्र मुनीम व एक बाल अपचारी ने जंगल में लाहा के खेत में वृद्धा के साथ रेप किया। बताया गया था कि विरोध करने पर मुल्जिमों ने वृद्धा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उनके सा...