लातेहार, दिसम्बर 6 -- बेतला, महुआडांड़ प्रतिनिधि । अंबेडकर विचार मंच बेतला द्वारा स्थानीय संत रविदास भवन में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ बीआर अंबेडकर की 70 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर मंच के रघुनंदन राम, संजय राम,कैलाश राम,गरीबा राम रवि आदि ने डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके बाद बौद्ध वंदना की गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आधुनिक भारत के नवनिर्माण में बाबासाहेब के दिए योगदानों को याद किया और उनके बताए तीन सूत्री मार्ग शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया। इसमें बड़ी संख्या में डॉ अंबेडकर के अनुयाई शामिल थे। उधर महुआडांड़ में डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने स्थानीय चौक में स...