लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर। बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहनों की भी फिटनेस जांच स्कूल संचालक नहीं करा रहे हैं। लगातार निर्देश के बाद भी करीब 70 वाहन ऐसे हैं जिनकी फिटनेस फेल है। इनकी फिटनेस की जांच स्कूल संचालकों ने नहीं कराई है। परिवहन विभाग ने इन वाहनों का ब्योरा देते हुए स्कूलों को नोटिस जारी की गई है। वाहनों की फिटनेस की जांच न कराने पर इनको सीज किया जा सकता है। एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि स्कूल वाहन के रूप में पंजीकृत सभी वाहनों की फिटनेस की जांच समय से कराना जरूरी है। इसको लेकर पहले ही निर्देश जारी किए गए थे। शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले स्कूल वाहनों की फिटनेस की जांच कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन करीब 70 स्कूल वाहन ऐसे हैं जिनकी फिटनेस की जांच नहीं कराई गई है। यह वाहन जिन स्कूलों में हैं उनको नोटिस ...