अयोध्या, मार्च 25 -- अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के विषय में जानकारी करते हुए प्राथमिकता पर वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं का प्रसव शत प्रतिशत स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराये जाने के लिए आशा व एएनएम को निर्देश दिये तथा समय पर आशा व एएनएम का भुगतान करने को भी कहा। उन्होंने एमओआईसी मसौधा, बीसीपीएम व डीसीपीएम के खराब प्रगति पर वेतन रोकने के निर्देश तथा एमओआईसी तारुन, मिल्कीपुर, हैरिग्टनगंज व अमानीगंज को कार्...