बिजनौर, जनवरी 23 -- डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं तथा प्रतिएक सप्ताह बीपीएम तथा बीसीपीएम के साथ आयुष्मान कार्ड के संबंध में बैठक का आयोजन करते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विशेष कैंपों का आयोजन कर और लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड की प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र व्यक्ति का ही आयुष्मान कार्ड बने किसी भी दशा में अपात्र व्यक्ति का कार्ड न बनने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने एंबुलेंस सेवा 102 और 108 की गुणवत्ता पर कि समीक्षा करते हुए संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि आपातकालीन सेवाओं को उपलब्ध कराने वाली उक...