मुजफ्फर नगर, जून 20 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र में रामपुर काटे के समीप सडक किनारे बने बस स्टैंड पर 70 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा मिला। वृद्ध के गले में गमछे का फंदा लगा हुआ था जिससे गमछे से गला घोटकर वृद्ध की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक वृद्ध मानसिक रूप से परेशान बताया गया है। हालकि परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। जबकि पुलिस ने सड़क हादसे में वृद्ध की मौत होने की जानकारी दी है। गांव भूपखेडी निवासी 70 वर्षीय ओमे पुत्र मुआसे का शव बुढाना रोड स्थित रामपुर काटे के समीप बने एक बस स्टैंड में पडा हुआ था। मौके से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर शव पर पडी तो उन्होने पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।वृद्व के गले में उसके ह...