पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में डॉक्टर 2 शिफ्ट में इलाज करते है। सुबह 9-12 और शाम 3 से 5 बजे । पांकी की जमीला सोमवार को 11 बजे सर्जरी विभाग पहुंची , मगर 12 बजे के पहले ही मौजूद इंटर्न और अन्य डॉक्टर के चले जाने के कारण मरीज का ईलाज नहीं हो सका। विदित हो कि प्रायः सुबह के समय वाले ओपीडी में डॉक्टर करीब साढ़े नौ बजे तक आते है और 12 बजे के पहले ही ओपीडी बंद कर देते है। इसके कारण दूर दराज से आने वाले मरीज को दुबारा ओपीडी खुलने 3 बजे तक इंतजार करना पड़ता है। एमआरएमसीएच के ओपीडी में प्राय इंटर्न डॉक्टर ईलाज करते है। नियुक्त जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट सहित असिस्टेंट प्रोफेसर और मुख्य डॉक्टर कभी कभार ही ओपीडी में दिखाई देते है। डाल्टनगंज की ही रहने वाली मंजू देवी को ओपीडी के समय का ज...