फतेहपुर, नवम्बर 19 -- जोनिहा, संवाददाता। खजुहा ब्लाक के तहत सिंचाई विभाग की नहर कोठी का कायाकल्प कराया गया था। अब इसे आम आदमी के लिए बंद कर दिया गया है। भारी भरकम रकम से होने वाले कायाकल्प के बाद विभागीय अफसरों के लिए ही नहर कोठी के दरवाजे खुलते हैं। ब्लाक की पारादान नहर कोठी का कायाकल्प सिंचाई विभाग द्वारा भारी भरकम रकम से पुरातन धरोहर मानकर कराया गया था। जिसके बाद से यह महज गेस्ट हाउस में तब्दील होकर रह गया है। आधुनिक सुविधाओं से लेस नहर कोठी में विभिन्न सुविधाओं से लेस किया गया। बताते हैं कि अंग्रेजों के समय पर बनी इस नहर कोठी के कायाकल्प से पूर्व यहां पर कोठी को दिखाने के लिए विभिन्न विद्यालयों के टूर के दौरान बच्चों का लाया जाता रहा है। वहीं किसानों की समस्याओं को सुनकर इसका भी निस्तारण किया जाता रहा है। लेकिन कायाकल्प के बाद यहां पर...