नई दिल्ली, फरवरी 10 -- टेक कंपनी Nothing अगले महीने अपनी नई Phone 3a सीरीज को लॉन्च करने वाली है। Nothing Phone 3a सीरीज की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है। इस पेज पर नथिंग ने खुद डिटेल दी है कि Nothing Phone 2a और CMF Phone 1 को अब तक 7 मिलियन लोग खरीद चुके हैं। यानी की ये दोनों फोन अब तक 70 लाख लोगों की पसंद बन चुके हैं। बता दें कि दोनों फोन को फर्स्ट सेल के समय भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और फोन्स ने रिकॉर्डतोड़ सेल की थी। बता दें कि अभी ये दोनों फोन 4599 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं। दोनों फोन्स में आपको बढ़िया फीचर्स भी मिलते हैं। अगर आप भी इन फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें Nothing Phone 2a और CMF Phone 1 पर मिलने वाले सभी ऑफर्स और डिस्काउंटस के बारे में: यह भी पढ़ें- Nothing Phone 3a में मिलेगा iPhone 16 कैमरा बटन, ऐसे हैं...