बेगुसराय, अगस्त 1 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-23 में विष्णु सिनेमा चौक से दीपशिखा सिनेमा चौक तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने किया। योजना कार्य का क्रियान्वयन 70 लाख आठ हजार 223 रुपए राशि के अंतर्गत कराया जाना है। कार्य योजना का कार्यान्वयन प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है। मुख्य पार्षद ने बताया कि वर्तमान में नाला एवं सड़क काफी जीर्ण स्थिति में है। योजना कार्य पूर्ण होने के उपरांत शहर के दक्षिणी एवं पूर्वी भाग के वाहित जल को एनएच-31 किनारे स्थित बड़े नाले तक पहुंचाया जा सकेगा। इससे वहां जल-जमाव की समस्या से निजात तो मिलेगी ही दूसरी ओर उक्त पथांष से आवागमन भी सुचारू रूप से बहाल हो सकेगा। मौके पर उप मुख्य पार्षद अनिता देवी, वार्ड ...