सहारनपुर, नवम्बर 7 -- पुलिस ने आपरेशन सवेरा के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 70 लाख की स्मैक व एक बाइक बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने शुक्रवार को दल्हेड़ी पुलिया पर गोगा म्हाड़ी के समीप ऑपरेशन सवेरा के तहत चैकिंग के दौरान नानौता की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। तभी पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनों बाइक सवार युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने युवकों के कब्जे से 350 ग्राम स्मैक बरामद बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुछताछ में खुद की पहचान अदनान पुत्र गफ्फार व जुनैद पुत्र यामीन निवासीगण धानवा थाना तीतरों सहारनपुर बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह का कह...