रुद्रपुर, मई 10 -- सितारगंज, संवाददाता। लालकुआं निवासी शराब कारोबारी और साथी से सोना खरीदने का झांसा देकर 70 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट के 4.5 लाख बरामद किए गए हैं। तीन बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों से अब तक 34.50 लाख की बरामदगी हो चुकी है। मोहित चौबे पुत्र पूरन चन्द्र चौबे निवासी ग्राम जग्गी बंगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि किरन कौर उर्फ बबली ने सोना खरीदने के लिए 26 मार्च को उन्हें और उनके साथी संदीप शर्मा को बुलाया था। ग्राम रसोइयापुर में किरन कौर उर्फ बबली निवासी शहदौरा, लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी ग्राम रसोईयापुर, सतनाम उर्फ पप्पू निवासी रसोईयापुर, महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र निवासी सलमता नानकमत्ता, गुरमेल सिंह निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, बल...