देवरिया, अगस्त 28 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर के नंदना वार्ड दक्षिणी पश्चिमी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरीय विकास योजना के तहत 70 लाख की परियोजनाओं का लोकापर्ण चैयरपर्सन श्वेता जायसवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया । चैयरपर्सन ने कहाकि नगर पालिका हर तबके के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। नगर के विकास में सड़कों की अहम भूमिका अहम है। सड़कें विकास की पहली सीढ़ी होती है। सरकार के मंशा के अनुरूप नगर क्षेत्र में मानक के अनुरूप विकास कार्य कराया जा रहा है। प्राथमिकता के आधार पर सीसी रोड एवं नाली तथा स्लैब निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर विनोद कुमार मद्देशिया, ज्ञान प्रकाश मिश्र, अनिल कसेरा, सत्येंद्र प्रधान, अरविन्द रावत, अमित जायसवाल, मनोज गुप्ता, आनंद सिंह, राजेश जायसवाल, संतोष सिंह गहमरी, मनोज सिंह, विशाल जायसवाल, अजय जाय...