रुद्रपुर, मई 16 -- सितारगंज। लालकुंआ निवासी व्यापारी के साथ ठगी कर 70 लाख की डकैती के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट के 1.5 लाख बरामद किये गये हैं। मोहित चौबे पुत्र पूरन चन्द्र चोबे निवासी ग्राम जग्गी बंगर ने मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया था कि किरन कौर उर्फ बबली ने सोना खरीदने के लिए 26 मार्च को उसे व उसके साथी संदीप शर्मा को बुलाया था। ग्राम रसोइयापुर में किरन कौर उर्फ बबली निवासी सैदौरा, लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी ग्राम रसोईयापुर, सतनाम उर्फ पप्पू निवासी रसोईयापुर, महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र निवासी सलमता नानकमत्ता, गुरमेल सिंह निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, बलवीर सिंह उर्फ वीरू निवासी कैधुलिया नानकमत्ता, सुखविन्दर कौर निवासी कैथुलिया, राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार नानकमत्ता, देबू निवासी बनगांव खटीमा ने सोने का सिक्का दि...