बरेली, दिसम्बर 6 -- फर्जी महिला को पेश करके जमीन का बैनामा कर 70 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने गवाह का गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उसने महिला का बेटा बनकर बैनामा में गवाही की थी। बदायूं में थाना बिल्सी के गांव बैरमहर बुजुर्ग की रहने वाली शांति देवी की भोजीपुरा में जमीन है। 16 जुलाई को उन्हें पता चला कि उनकी जगह किसी अन्य महिला को खड़ा करके उनकी जमीन का 70 लाख रुपये में बैनामा कर दिया गया है। इस पर उन्होंने एक अगस्त को थाना भोजीपुरा में भूपराम गंगवार, श्रीकृष्ण उर्फ नन्हें, आकाश जाटव, नरेंद्र, भारत सिंह और अज्ञात महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो भोजीपुरा के गांव भैरपुर खजुरिया के मो. यासीन का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आधार कार्ड में फर्जीवाड...