नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- मसालों के कारोबार से जुड़ी कंपनी श्याम धनी इंडस्ट्रीज के शेयरों की बाजार में बंपर लिस्टिंग हो सकती है। इस बात का इशारा कंपनी के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कर रहा है। श्याम धनी इंडस्ट्रीज के आईपीओ में शेयर का दाम 70 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 31 रुपये या 44 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो श्याम धनी इंडस्ट्रीज के शेयर 100 रुपये के पार लिस्ट हो सकते हैं। इस तारीख से खुल रहा है IPOश्याम धनी इंडस्ट्रीज का आईपीओ (Shyam Dhani Industries IPO) दांव लगाने के लिए सोमवार 22 दिसंबर से खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 24 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। श्याम धनी इंडस्ट्रीज के शेयर 30 दिसंबर 2025 को बाजा...