बांका, जुलाई 27 -- पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस अगर डाल-डाल चल रही है,तो वहीं तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए तरह-तरह के तरकीब अपना रहे हैं।इसी कड़ी में पंजवारा थाना की पुलिस टीम ने शनिवार सुबह उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर जांच-पड़ताल के दौरान चोकर भूसी के बोरे में छुपा कर ले जा रहे 70 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा।साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया है।एसएचओ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को रोका गया।तलाशी लेने पर बाइक पर लदे बोरे से चोकर भूसी के नीचे छुपा कर रखी गई 375 एममल की 27 बोतल जिसकी कुल मात्र 27 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।गिरफ्तार तस्कर की पहचान अमरपुर के गोला चौक निवासी कुंदन कुमार पि...