गंगापार, अगस्त 21 -- श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय हंडिया में पुष्य नक्षत्र में निःशुल्क स्वर्ण प्राशन कैंप का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रो डॉ केदारनाथ ने बच्चों को दवा पिलाया। बताया कि आयुर्वेद का स्वर्ण प्राशन बच्चों को बार-बार बीमार होने से बचाने का कार्य करता है। बच्चों को शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता में वृद्धि करता है। बाल रोग विभाग के डा सुरेश कुमार ने बताया कि स्वर्ण प्राशन से इम्यून सिस्टम यानी कि प्रतिरक्षण प्रणाली मजबूत होने से बुद्धि भी बढ़ती है, पाचन में सुधार होता है। यह बच्चों में समग्र वृद्धि और विकास को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर डा कैलाश प्रसाद, डा प्रियंका सिंह, डा.अवनीश पाण्डेय, डा पवन चौबे, डा रमेश कांत दुबे, डा राकेश पाण्डेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...