रामगढ़, सितम्बर 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ छावनी परिषद फुटबॉल ग्राउंड में दशहरा का उत्सव इस बार और भी भव्य होने जा रहा है। रामगढ़ कैंट दशहरा समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति के अध्यक्ष दीपक सोनकर और महासचिव सत्यजीत चौधरी ने बताया कि इस बार बिहार के मुजफ्फरपुर से आए दक्ष कारीगरों ने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशालकाय पुतले तैयार किए जा रहे हैं। रावण का पुतला 70 फिट, कुंभकरण का 65 फिट और मेघनाथ का 60 फिट ऊंचा होगा। इस बार दर्शकों के लिए सबसे खास आकर्षण होगा रावण की लंका। कारीगरों की ओर से बनाई जा रही यह लंका देखने में बेहद भव्य और आकर्षक होगी। कार्यक्रम में बक्सर के अनुभवी आतिशबाजों की टीम आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन करेगी, जिससे दशहरा उत्सव का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। रामगढ़ कैंट दशहरा समिति ने इस बार कार्यक...