देहरादून, अक्टूबर 12 -- सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने देहरादून में कहा कि एक्स सर्विसमैन वेलफेयर स्कीम में भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना यानी ईसीएचएस के जरिये 70 से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों को दवा की होम डिलीवरी मिलेगी। इसके अलावा भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सीमावर्ती राज्यों में सेना को-ऑपरेटिव सोसायटी से खाद्य पदार्थ एकत्रित करती है। इससे उत्तराखंड समेत सीमावर्ती क्षेत्रों को लाभ होता है। शनिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने देवभूमि मेगा पूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ किया। उत्तराखंड सब एरिया ने जसवंत सिंह मैदान गढ़ी कैंट में इसका आयोजन किया। इस दौरान सीडीएस ने बताया कि देहरादून मिलिट्री स्टेशन में इंटीग्रेटेड वेटरंस वेलनेस एंड सर्विस सेंटर बनाया जाएगा। यह पूरी तर...