मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- इस समय 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन विक्रेता भी सहयोग करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों, आशाओं, आंगनवाडी तथा जीरो पावर्टी के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया कि समस्त एमओआईसी, आशाओं, सीएचओ, एएनएम, स्टाफ नर्स, खाद्य एवं रसद विभाग के कार्मिकों, राशन डीलरों, आंगनवाडी कार्यकत्री तथा पंचायत सहायकों, स्वयं सेवकों, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं इत्यादि की सहायता से आयुष्मान अभियान के अंतर्गत कार्ड बनाने में कोटे...